खाद्य सुरक्षा टीम ने 16 सौ किलो सिंथेटिक मावा 250 मिल्क पाउडर 345 किलो वनस्पति घी छापा मारकर किया बरामद
हापुड़
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ के आदेश अनुसार एवं जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में कार्य करते हुए ! खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपदीय टीम द्वारा महेन्द्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त(खाद्य)-II के पर्यवेक्षण एवं सतीश कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेत्रत्व मे गठित टीम जिसमे संदीप कुमार ओमप्रकाश, शिवदास सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित थे ! कार्यवाही करते हुए। 16 सौ किग्रा सिन्थेटिव मावा नष्ट कराया गया जिसका कुल मूल्य रू0-384000/- है ! 10 कट्टा मिल्क पाउडर प्रत्येक कट्टा का भार 25 किग्रा इस प्रकार कुल 250 किग्रा मिल्क पाउडर सीज किया गया जिसका मूल्य रू0-77500/- है। 23 कनस्तर वनस्पति प्रत्येक कनस्तर का भार 15 किग्रा कुल 345 किग्रा वनस्पति सीज किया गया कुल मूल्य रू0-51060/- है। कुल रू0- 128560/- की सामग्री जब्त की गयी । मिल्क पाउडर अपमिश्रक के रूप में एक नमूना, वनस्पति अपमिश्रक के रूप में एक नमूना, खोया एक नमूना, लिक्विड अपमिश्रक के रूप में एक नमूना संग्रहित किया गया इस प्रकार कुल 04 नमूने संग्रहित किये गये उपरोक्त सभी नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।