भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष इरकान चौधरी को किया होम हाउस अरेस्ट।
गढ़मुक्तेश्वर
किसान नेता राजनैतिक एवं समाजसेवी और भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष इरकान चौधरी को सुबह एसडीएम गढ़, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम व बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने उनके आवास से निकलते रोक दिया। इरकान चौधरी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली मे किसानों की मांगो के समर्थन मे होने वाली किसान पंचायत मे शामिल होने लिए अपने साथियो के साथ दिल्ली कुँच करने की तैयारी कर रहे थे । तभी भारी पुलिस बल के साथ उनके आवास पर पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने उन्हे प्रशासन का आदेश बताते हुए दिल्ली जाने से रोक दिया।
इरकान चौधरी के दिल्ली जाने की जिद पर अड़े रहने पर उनको हाउस अरेस्ट कर लिया। किसान नेता ने प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती रोके जाने पर नाराजगी व्यक्त की ! उन्होंने केंद्र सरकार से एमएसपी पर कानून बनाने और पिछले प्रदर्शन के दौरान किसानों पर दर्ज़ मुकदमो को वापिस लेने की मांग की तथा किसानो की दयनीय स्तिथि के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया।