गौशाला में अनियमिताओं को लेकर डलमऊ उपजिलाधिकारी को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन 

गौशाला में अनियमिताओं को लेकर डलमऊ उपजिलाधिकारी को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन 

डलमऊ रायबरेली ।तहसील के अन्तर्गत कान्हा गौशाला की अनियमिताओं व अव्यवस्थाओं को लेकर आए दिन खबरें व चलचित्र प्रकाशित होते रहते हैं. मगर शायद जारी शासनादेश को लेकर डलमऊ प्रशासनिक अधिकारी ध्यान देना उचित नहीं समझते. डलमऊ तहसील में गौशाला होने के बावजूद गौशाला से लेकर मुराई बाग चौराहे के चारों तरफ आवारा गौवंश घूमते मिल जाएंगे. कान्हा गौशाला में व्याप्त अनियमिताओं व अव्यवस्थाओं को लेकर डलमऊ के उपजिलाधिकारी को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. एक बार फिर से कान्हा गौशाला में अनियमितता देखने को मिलीं. डलमऊ नगर पंचायत वैसे तो वाहवाही बटोरी में आगे रहतीं हैं . नगर पंचायत का आदेश भी गज़ब का है, गौशाला में स्थित कार्यरत कर्मचारी नगर पंचायत के अधिकारियों से बात करवाने को कहते हैं . उनका कहना हैं कि नगर पंचायत का कोई अधिकारी यदि गौशाला के अन्दर जाने की आज्ञा देगा तभी वह किसी को अन्दर जाने देंगे. ऐसा आदेश जारी करने का तो एक ही मतलब निकल कर सामने आता है कि गौशाला के अन्दर हो रही अनियमितताएं किसी भी प्रकार से उजागर न हो. ज्यादा खबरें प्रकाशित होती हैं तो अधिशाषी अधिकारी द्वारा खाना पूर्ति कर दी जाती हैं. अब देखना यह है कि यह खाना पूर्ति कब तक चलेगी।