किसानों ने समझा गेहूं की फसल में कीट प्रबंधन ,प्रशिक्षु किसानों को दिए प्रमाणपत्र

किसानों ने समझा गेहूं की फसल में कीट प्रबंधन ,प्रशिक्षु किसानों को दिए प्रमाणपत्र

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित गेहूं में एकीकृत कीट व रोग प्रबंधन प्रशिक्षण में वैज्ञानिकों ने किसानों को उपयोगी व सरल टिप्स दिए , साथ ही प्रशिक्षु किसानों को प्रमाणपत्र भी दिए गए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने की। कार्यक्रम प्रभारी पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डा शिवम सिंह ने गेहूं में लगने वाले प्रमुख रोग रतुआ, कंडुआ, मृदुरोमिल ,आसिता आदि के बारे में विस्तार से बताया। किसानों को इनके प्रबंधन की जानकारी दी। केन्द्र प्रभारी डा लक्ष्मीकांत ने जैविक विधि से रोग और कीट प्रबंधन करने का आह्वान किया। प्रशिक्षु किसानों को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस दौरान इंजी गौरव शर्मा, किसान बालकिशोर, संजय कुमार, सोनू सिंह, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।