धर्मस्थलों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर उतरवाए ,अनुमति वाले भी निर्धारित साउंड में बजाएं : राजबीर सिंह
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।कोतवाली पुलिस ने कस्बे में अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से बिना अनुमति के लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर उतरवाए। शासन के निर्देशों पर पुलिस ने यह कार्रवाई ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए की है। कस्बा वासियों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि,कस्बे में 50 से अधिक धार्मिक स्थल हैं। इनमें अधिकांश मस्जिद और मंदिर हैं। इनमें से कई में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगे हुए थे। जिनको कान फोडू आवाज में धडल्ले से बजाया जाता था। तेज आवाज से कस्बावासी भी आहत बने हुए थे। कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात और सोमवार को अभियान चला कर ऐसे सभी लाउडस्पीकरों को धार्मिक स्थलों से उतरवा दिया है।
कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह का कहना है कि, यह कार्रवाई ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए शासन के आदेशों पर की गई है। धार्मिक स्थलों के संचालकों को बिना अनुमति लाउडस्पीकरों का प्रयोग न करने की कड़ी हिदायत भी दी गई है। इसके अलावा जिन धर्मस्थलों ने अनुमति ली हुई है, उनको भी एक निर्धारित ध्वनि में ही बजाने की हिदायत दी। तेज आवाज में बजाया तो उनके खिलाफ भी कडी कार्रवाई होगी।