योगी-मोदी को वोट डालने को सांसद ने बताया धर्म का काम

योगी-मोदी को वोट डालने को सांसद ने बताया धर्म का काम

••क्षेत्र पंचायत की बैठक में सरकार की योजनाओं के बारे में कराया अवगत

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत|विकास खण्ड बड़ौत परिसर में क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी, ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद डॉ सत्यपाल सिंह तथा अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अनिता तोमर ने की। 

बैठक में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे जागरूक किया और कहा कि, भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी वर्गों को फायदा मिल रहा है। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को कहा कि ,जब सपा की सरकार थी, तब महिलाएं सुरक्षित नहीं घूम सकती थी। भाजपा सरकार ने नारी को सशक्त करने का काम किया है। अब नारी अपनी शक्ति को पूरी तरह पहचान गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं की समृद्धि सहित सम्मान का मार्ग प्रशस्त हुआ। 

सांसद ने कहा कि,महिलाओं के कल्याण के लिए समर्पित योजना के माध्यम से शिक्षा, रोजगार, आर्थिक समृद्धि की पूरी व्यवस्था निहित है।हम सभी को गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार कर लोगों को उनके फायदों के बारे में बताना चाहिए,जिससे सभी लोग योजनाओं का लाभ ले सकें। कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जो कार्य किए हैं, आज तक किसी भी सरकार में नहीं किए गए। कहा, मोदी और योगी जैसा महान व्यक्ति कभी नहीं आयेगा, इसलिए हम सबको उनको साथ खड़े होने की जरूरत है। सभी को सच्चाई के साथ खड़े होना चाहिए। जो सरकार हमारे बच्चों का जीवन बनानें वाली हो, हमको सुरक्षा देने वाली हो, हमें रोजगार देने वाली हो, हमे उस सरकार का साथ देना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि ,सभी की वोट बननी चाहिए ,साथ ही सबकी वोट पड़नी चाहिए। कहा, योगी-मोदी को वोट डालना धर्म का काम है। बीडीओ ज्योति बाला ने कार्यक्रम में सरकार की चल रही जन विकासकारी योजनाओं को उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी। संचालन बीडीओ ज्योति बाला व एडीओ कृषि तेजपाल चौहान ने बारी-बारी से किया।इस दौरान सांसद की धर्मपत्नी एवं समाज सेविका अलका तोमर, सांसद प्रतिनिधि प्रमेंद्र तोमर, सुभाष बैरागी, 

उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह, सीएचसी अधिक्षक डॉ विजय कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम चौधरी, आयुष अधिकारी मोनिका गुप्ता, ग्राम प्रधान अश्वनी तोमर, गौरव तोमर, सोहन सिंह, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह, शिवेन्दु दत्त, एड दीपक शर्मा, डॉ अजय तोमर आदि मौजूद रहे।