जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बड़ौत तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न
दिव्यांगों के बनाए गए प्रमाण पत्र
••गरीब व असहाय व्यक्तियों को बांटे कंबल
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील संपूर्ण समाधान दिवसआयोजित किया गया ,जिसमे उन्होंने जन सामान्य की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि, फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के प्रति सरकार बेहद संवेदनशील हैं, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन में भूमि विवाद व अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण किया जाए।
इस दौरान तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 8 प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने मौके पर टीम भेज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि, निरीक्षण के साथ-साथ अच्छा परीक्षण भी किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, प्रकरणों की गंभीरता से जांच की जाय साथ ही जबाबदेह लोगों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि, वे जन शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें, प्रत्येक प्रकरण की जांच के समय शिकायतकर्ता का पक्ष अवश्य सुना जाए तथा सभी तथ्यों की भलीभॉति जांच करने के उपरान्त ही प्रकरण का निस्तारण नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए।
बड़ौत तहसील में विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 55 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से 4 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित कर शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 29 शिकायतें प्राप्त हुई ,जिसमें से 3 का निस्तारण हो सका, जबकि बागपत तहसील में 55 शिकायत आई जिसमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया।
बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांग कैंप का आयोजन किया गया ,जिसमें जिलाधिकारी ने दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किए व गरीब असहाय जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह, एसडीएम सुभाष सिंह जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।