फरियादियों ने डीएम से लगाई समस्या के समाधान की गुहार

गौशाला में भुगतान की समस्या, लोन पास न होने के मामलों में कार्रवाई की मांग

फरियादियों ने डीएम से लगाई समस्या के समाधान की गुहार
शामली। सोमवार को कई फरियादियों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर समस्याओं के समाधान की गुहार लगायी। फरियादियों ने डीएम को गौशाला में भुगतान की समस्या, लोन पास न होने, पति द्वारा मारपीट करने सहित विभिन्न समस्याएं बताई। जानकारी के अनुसार सोमवार को कई फरियादियों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। क्षेत्र के गांव प्रधानों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वे गौशाला संचालित ग्राम पंचायत के प्रधान हैं। जुलाई 2022 से गौशाला के लिए हर गांव के राज्य वित्त 6 प्रतिशत गौशाला को दिया गया है, जिसके चलते 62 रुपये प्रति के हिसाब से देना तय हुआ है। उन्होंने 62 रुपये प्रति पशु के हिसाब से मांग पत्र भी दिया था जो निरस्त कर दिया गया। प्रधानों ने कहा कि गौशाला पहले से ही घाटे में चल रही है, वे जैसे-तैसे काम चला रहे हैं। प्रधानों ने जुलाई 2022 से 62 रुपये प्रति पशु के हिसाब से दिए जाने की मांग की। इस मौके पर पुष्पा देवी, आरिफ, सुल्ताना, मंसूरा, राजवीर, साजिदा, गुड्डी, प्रविता आदि शामिल रहे। वहीं गांव पलठेडी निवासी मौ. अजहर ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने पीएमईजीपी योजना के तहत लोन हेतु आवेदन किया था जिस पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा जलालाबाद द्वारा अपनी स्वीकृति भी प्रदान कर दी गयी थी लेकिन लोन मैनेजर पिछले करीब छह माह से उसे लगातार चक्कर कटवा रहा है जबकि उसकी ट्रेनिंग प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है लेकिन आज तक उसका लोन खाता भी नहीं खोला गया। पीडित ने आरोप लगाया कि  लोन मैनेजर द्वारा उससे लगातार सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। अजहर ने डीएम से मामले में कार्रवाई करते हुए उसे लोन सुविधा दिलाए जाने की मांग की है। दूसरी ओर मौहल्ला धीमानपुरा निवासी दीपमाला ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके व उसके देवर के नाम कुडाना मोड पर तीन दुकानों को एक होटल है जोकि पंजाबी कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने किराये पर ले रखा है। उक्त व्यक्ति की जनवरी 2021 में मौत हो चुकी है। गत साल लाकडाउन के दौरान किरायेदार ने बिना होटल मालिक को सूचना दिए उसमें तोडफोड कर दी तथा निर्माण कर लिया था। उसने इस संबंध में डीएम, एसडीएम व थानाध्यक्ष को भी प्रार्थना पत्र दिया था। अब वह अपना होटल खाली कराना चाहती है जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बाद में नरेश टिकैत के यहां दोनों पक्षों में एक समझौता हुआ जिसमें तय हुआ कि एक लाख 88 हजार रुपये माफ करने और एक वर्ष बाद होटल को खोली करने पर सहमति बनी लेकिन इसके बावजूद भी किरायेदार होटल खाली नहीं कर रहा हैै और उन्हें लगातार परेशान कर रहा है। दीपमाला ने डीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं राजो मौहल्ला निवासी साहिबा ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पति फुरकान आए दिन उसके व बच्चों के साथ मारपीट करता है। महिला का आरोप है कि पति ने दो साल पहले एक अन्य युवती से शादी कर ली और उसे व उसके बच्चों को खर्चा देना भी बंद कर दिया। अब उसे पता चला कि पति फुरकान अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके व उसके बच्चों के हिस्से का मकान बेच रहा है। पीडिता ने डीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की। वहीं भाजपा के गढीपुख्ता मंडल मंत्री नरेश चौधरी ने प्रार्थना पत्र देतें हुए बताया कि उसके खेत में जाने वाले रास्ते पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है जिस कारण उसे आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उसने डीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की।