स्कूलों में छुट्टी और आंगनबाडी केन्द्रों में ठिठुर रहे हैं मासूम बच्चे

स्कूलों में छुट्टी और आंगनबाडी केन्द्रों में ठिठुर रहे हैं मासूम बच्चे

••अभिभावकों ने आंगनबाडी केन्द्रों में भी छुट्टी करने की मांग की

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।जिला प्रशासन ने सभी बोर्ड के स्कूलों को तो सर्दी के चलते दो दिन के लिए बंद कर दिया, लेकिन गरीब बच्चों का प्ले स्कूल कहे जाने वाले आंगनबाडी केन्द्रों की छुट्टी घोषित नहींं की गई, जिससे इन केन्द्रों पर कोहरे भरी सर्दी बच्चे ठिठुर रहे हैं। अभिभावकों ने इनके लिए भी अवकाश की मांग की है।

क्रिसमस की रात से कडाके की सर्दी के साथ घना कोहरा बना हुआ है। प्रशासन ने इसको देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए ,लेकिन कक्षा एक से भी छोटी उम्र के बच्चों के आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों को अवकाश नहींं किया गया, जिससे गुरुवार को इन केन्द्रों पर पहुंचे बच्चे कडाके की सर्दी में ठिठुरते रहे। 

अभिभावक अनुज, राकेश, सतीश आदि कहना है कि, सरकार ने अब आंगनबाडी केन्द्रों को भी प्री स्कूल या प्ले स्कूल का स्वरूप दिया है। ऐसे में अधिक सर्दी या अधिक गर्मी का जो भी स्कूलों का अवकाश घोषित हो, उसमें आंगनबाडी केन्द्रों को भी अवकाश मिलना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी से स्कूलों के साथ आंगनबाडी केन्द्रों को भी अवकाश दिए जाने की मांग की।