हमारी संस्कृति हमारी पहचान, स्कूली बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति, चयनित विजेता लोकमंच पर देंगे प्रस्तुति
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।कस्बे के लख्मीचंद पटवारी कालेज में हमारी संस्कृति हमारी पहचान ,कार्यक्रम के तहत संस्कृति उत्सव में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। चयनित विजेता दो जनवरी को बागपत कलेक्ट्रेट स्थित लोकमंच में प्रस्तुति देंगे
कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम ज्योति शर्मा और जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र सक्सेना ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। तहसील क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों ने गायन, वादन और नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। देशभक्ति और संस्कृति से जुडे लोक गीतों की धुन पर नृत्यों पर खूब तालियां बटोरी।
निर्णायक समिति की देखरेख में बेहतर प्रस्तुतियों का चयन किया गया।चयनित कलाकार दो जनवरी को बागपत कलेक्ट्रेट स्थित लोक मंच पर जनपद भर के प्रतिभागियों के साथ प्रस्तुति देंगे। दोपहर से शाम तक चले कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका शर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार, राजकीय हाई स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता रानी समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।