पति की गैरमौजूदगी में महिला के साथ बलात्कार करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार

पीतम सिंह
गढ़मुक्तेश्वर
थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी पुत्री की शादी बझैडा कला थाना हापुड़ देहात मैं मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की शादी के कुछ दिन बाद उसकी पुत्री का पति सऊदी अरब चला गया उसकी गैरमौजूदगी में जैट देवर ससुर अन्य लोगों ने दहेज की मांग करने लगे और प्रताड़ित करने लगे हैं दहेज की मांग पूरी ना होने पर देवर परवेज ने महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाते हुए बलात्कार किया पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर थाना सिंभावली में मुकदमा पंजीकृत किया गया सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के आदेश अनुसार एडिशनल एसपी मुकेश कुमार मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 440/22 धारा 498ए,323,376,376,504,506 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनिय में वांछित चल रहे अभियुक्त परवेज़ पुत्र यामीन निवासी बझैडा कला को किया गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय पेश किया गया न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया