दो नवजात शिशु की मौत का हत्यारा कौन

सीसीटीवी फुटेज में खुलेंगे कई राज आखिर किस झोलाछाप पर गिरेगी गाज

दो नवजात शिशु की मौत का हत्यारा कौन

दो नवजात शिशु की मौत का हत्यारा कौन

- गली मोहल्ले में खुले हैं भ्रूण हत्या केंद्र, स्वास्थ्य विभाग का संरक्षण

- पुलिस ने दोनों नवजात के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जांच में जुटी

थानाभवन/जलालाबाद - प्रसव के बाद किसी ने दो नवजात शिशुओं के शव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया। लोगों ने नवजात शिशुओ के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अब पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जबकि नवजात शिशु के शव कूड़े में पड़े होने की वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया में भी वायरल हो रही है। जो चर्चा का विषय बना है।

दरअसल मामला जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का है। कस्बा जलालाबाद से लुहारी जाने वाले मार्ग पर कूड़े के ढेर में दो नवजात शिशुओं के शव पड़े होने की सूचना कस्बे के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस में जब दो नवजात शिशुओ के शव को देखा तो दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हालांकि नवजात शिशु के शव की फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इंटरनेट मीडिया में चर्चा बनी हुई है कि किसी ने अवांछित प्रसव करवाने के बाद नवजात शिशुओ को मरने के लिए कूड़े के ढेर में फेंक दिया। नवजात शिशु में से एक शव लड़का और दूसरा शव लड़की का है। मानवता को शर्मशार करने वाला प्रकरण अब चर्चा का विषय बना है। लोगों का कहना है की गली मोहल्ले में खुलेआम ऐसे भ्रूण हत्या करने वाले अस्पताल खुले हैं जिनमें ऐसे मामलों को अंजाम दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में लग गई है की आखिर नवजात शिशु की हत्या का जिम्मेदार कौन है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया है कि नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है जांच के बाद आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गली मोहल्ले में खुले हैं भ्रूण हत्या केंद्र

दो नवजात बच्चों के शव कूड़े में पड़े मिले, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि दोनों ही नवजात शिशु किसी न किसी गली मोहल्ले में खुले अवैध अस्पताल में ही प्रसव के बाद यहां पर फेके गए हैं। थानाभवन और जलालाबाद की बात करें तो दोनों जगह पर अन्य किसी चिकित्सक के नाम पर सैकड़ो से ज्यादा अस्पताल रजिस्टर्ड हैं। जहां पर ना तो कोई प्रशिक्षित चिकित्सक मौजूद है और ना ही वहां पर कोई सुविधा मौजूद है। लेकिन आए दिन से अवांछित प्रसव की डिलीवरी कराकर भ्रूण हत्या की जा रही है। सूत्रों की माने तो कस्बा थानाभवन में अपने आप को एक बड़ा सुविधाजनक अस्पताल बताने वाले चिकित्सा के यहां यह अवांछित डिलीवरी होने की जानकारी सामने आई है।उसके अस्पताल में बच्चे की नर्सरी से लेकर पैथलॉजी लेब ओर फर्जी चिकित्सकों के नाम पर रजिस्टर्ड अस्पताल में कई बड़ी सुविधा देने का दावा किया जाता है।

बड़े पैमाने पर किया जाता है लिंग परीक्षण

जनपद शामली में बड़े पैमाने पर लिंग परीक्षण किया जाता है, लेकिन जो भी लोग इसमें शामिल हैं उन पर आज तक कोई बड़ी कार्रवाई न होने के कारण इस मामले में नकेल नहीं कसी जाती। लिंग परीक्षण के कारण ही भ्रूण हत्या की जा रही है। थानाभवन के मुल्लापुर मार्ग पर स्थित एक क्लीनिक संचालक नदीम पर हरियाणा की टीम ने पूर्व में छापेमारी कर लिंग परीक्षण के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। वह पूर्व में हरियाणा में जेल भी जा चुका है। हाल ही में कुरुक्षेत्र में दोबारा फिर लिंग परीक्षण के मामले में टीम ने उक्त फर्जी चिकित्सक की गिरफ्तारी की है, लेकिन धड़ले से उक्त व्यक्ति लिंग परीक्षण के काम में शामिल है। जिस पर शामली के स्वास्थ्य विभाग ने आज तक नकेल कसने की कोई कोशिश नहीं की है। जबकि अस्पताल में सील लगने के बाद दोबारा से अस्पताल को खोलकर अस्पताल भी संचालित है।