उचित दर विक्रेता शब्बर खां के विरुद्ध शिकायत की जांच में आरोप मिले सही , दुकान निलंबित, हुई रिपोर्ट दर्ज
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत ।उचित दर विक्रेता शब्बर खां बागपत के विरूद्ध मुगलपुरा मोहल्ले के कार्डधारकों ने जिलाधिकारी से 13 जनवरी को शिकायत में बताया था कि, कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को समय से राशन नहीं दिया जा रहा है और उनसे फर्जी तरीके से अंगूठा भी लगवाया जा रहा था ।
इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से सुनकर ज़िलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए थे । जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह द्वारा दिव्या श्रीवास्तव क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं राहुल पटेल पूर्ति निरीक्षक की टीम बनाकर जॉच करायी गयी।जॉच में कार्डधारकों की शिकायत सही पायी तथा विक्रेता द्वारा राशन कार्ड धारकों को वितरण न कर खाद्यान्न की कालाबाज़ारी की जानी पायी गयी थी।
जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह ने शब्बर खॉ उचित दर विक्रेता बागपत की दुकान निलंबित करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत कोतवाली थाना बागपत में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।