प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, 38 गर्भवतियों की हुई जांच, 12 उच्च जोखिम के रूप में चयनित

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, 38 गर्भवतियों की हुई जांच, 12 उच्च जोखिम के रूप में चयनित

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।सीएचसी पर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। उच्च जोखिम गर्भधारण के तहत चयनित महिलाओं को विशेष उपचार दिया गया।

जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डा वंदना और डा प्रियंका कंसाना की टीम ने 38 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण 12 महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन किया गया। 

गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया। सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि, कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी गई। इस दौरान स्टाफ नर्स आरिफा तबस्सुम, नफीस खान, संजीव सांगवान, शशि चौधरी आदि ने सहयोग दिया।