जिलाधिकारी ने भगवानपुर नांगल में श्री राम दरबार में की विशेष पूजा अर्चना, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराहा

जिलाधिकारी ने भगवानपुर नांगल में श्री राम दरबार में की विशेष पूजा अर्चना, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराहा

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।अयोध्या में प्रभु श्रीराम के बाल रूप यानि रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री रामोत्सव के अंतर्गत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम मौजिजाबाद नांगल भगवानपुर में श्री शिव गोरखनाथ मंदिर पर पहुंच कर भगवान श्रीराम के दरबार में पूजा अर्चना की।इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन में भावनात्मक प्रेरणा देने वाले कार्यक्रम भी किए गये। 

भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में श्री राम के बाल रूप विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जनपद के समस्त मंदिरों में लाइव प्रसारण देखा गया , जिससे आज का माहौल एक उत्सव की तरह हो गया।इस कार्यक्रम को अयोध्या में पहुंचकर ,टीवी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से जिन लोगों ने भी यह कार्यक्रम देखा है ,जो इसके साक्षी बने हैं ,यह उनके लिए गौरव की बात है ।

जिलाधिकारी ने कहा, आज का दिन बहुत ही हर्षोल्लाह खुशी का और सुखद अवसर है ,जो हम भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साक्षी बन रहे हैं, यह हिंदू संस्कृति का एक प्रतीक है , उसकी पुनर्स्थापना हमारे जीवन में एक गौरवशाली ऐतिहासिक क्षण रहेगा। कहा कि, भगवान श्रीराम हमारी वाणी में हमारी सांस में हमारे हर रोम रोम में हमारे कण कण में ,हमारी आत्मा में हमेशा थे हमेशा हैं और हमेशा रहेंगे ।

जिलाधिकारी ने कहा कि,भारतीय संस्कृति में राम ,उन मूल्यों के प्रतिमान हैं, जो भारत के लोक मानस की आचरण व मानसिकता में रचे बसे हैं। वे मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहे जाते हैं अर्थात मनुष्य के गुणों की मर्यादा का अपने कृतित्व में अनुपालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व हैं। इस अवसर पर महंत अर्जुन नाथ , खंड विकास अधिकारी ज्योति बाला ब्लॉक प्रमुख ग्राम प्रधान विजेंद्र सिंह सहित गणमान्य रामभक्त उपस्थित रहे।