अयोध्या मंदिर को लेकर विवादित पोस्ट कर माहौल खराब करने का प्रयास

विवादित पोस्ट करने वाला पुलिस की गिरफ्त से बाहर

अयोध्या मंदिर को लेकर विवादित पोस्ट कर माहौल खराब करने का प्रयास

अयोध्या मंदिर को लेकर विवादित पोस्ट कर माहौल खराब करने का प्रयास

- हिंदू संगठन के लोगों ने जताई आपत्ति कार्रवाई की मांग

- विवादित वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल लोगों में बनी चर्चा का विषय

थानाभवन- फेसबुक पेज पर अयोध्या राम मंदिर एवं विवादित ढांचे को लेकर विवादित पोस्ट इंटरनेट मीडिया में उसे समय चर्चा का विषय बन गई जब पोस्ट को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंटरनेट मीडिया में पोस्टर वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की विवादित पोस्ट को लेकर मामला सुरक्षा में बना हुआ है विवादित पोस्ट करने वाला युवक अक्सर अपने अकाउंट से माहौल बिगड़ने की वीडियो शेयर करता रहता है।

पूरे देश में अयोध्या राम मंदिर को लेकर जहां माहौल राम मय है वही देश में शांति एवं सौहार्द बनाने के लिए पुलिस और खुफिया विभाग को भी प्रदेश सरकार ने निगरानी बनाए रखने एवं खुराफात मचाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दे रखे हैं। ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए इंटरनेट मीडिया एवं सोशल मीडिया पर भी पुलिस लगातार निगरानी कर रही है, लेकिन थानाभवन कस्बा निवासी एक युवक द्वारा शोएब खान नाम की अपनी फेसबुक पेज पर एक विवादित पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। विवादित वीडियो में उक्त व्यक्ति संदेश दे रहा है कि अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराने वाले एक-एक हाथ से वक्त आने पर एक-एक ईंट दोबारा लगवाई जाएगी। उक्त युवक द्वारा वीडियो से राम भक्तों में आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना है कि यह दोबारा से और राम मंदिर को नुकसान पहुंचाने एवं विवादित ढांचा को खड़ा करने के लिए माहौल तैयार करने का प्रयास कर रहा है। उक्त वीडियो को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने सोशल मीडिया में डालकर कार्रवाई की मांग की है। वही वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों से जानकारी मिल रही है कि यह युवक अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह की वीडियो डालकर माहौल खराब करने का प्रयास करता है। हाल ही में खंडहर हनुमान किले को मस्जिद बता कर थानाभवन क्षेत्र के गांव गोसगढ़ में भी उक्त युवक अपने कुछ साथियों को लेकर पहुंचा था और वीडियो बनाकर फेसबुक पर डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया था। सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति ने अपने असली नाम की बजाय दूसरे नाम से यह फेसबुक अकाउंट बना रखा है। इस मामले में थानाभवन थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि विवादित पोस्ट के मामले में जानकारी मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।