आपूर्ति कार्यालय पहुंची ई-पॉश मशीन, अब दिया जाएगा राशन डीलरों को प्रशिक्षण
••कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग की मजबूत पहल
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।नगरीय क्षेत्र के बाद अब सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर ई-पॉश मशीन के जरिये ही राशन वितरण होगा। उचित दर विक्रेताओं को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा
गरीबों को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग ने ई-पॉश प्रणाली को लागू किया है।पहले चरण में नगरीय क्षेत्रों में उचित दर विक्रेताओं को मशीनें उपलब्ध कराई गई। शनिवार को आपूर्ति निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि ,उचित दर विक्रेताओं को ई-पॉश मशीन संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनको मशीनें भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
बताया कि, उचित दर विक्रेता की दुकान से संबद्ध पात्र गृहस्थी व अंन्त्योदय कार्डधारकों को मशीन के जरिये ही राशन का वितरण होगा। कार्डधारक मुखिया के अलावा उसके परिवार का वो सदस्य जिसका नाम फीड हो और आधार कार्ड से लिंक होने पर ही राशन उपलब्ध कराया जाएगा। आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि, राशन कार्ड में जिन सदस्यों के आधार कार्ड जमा नहीं हैं,ऐसी स्थिति में उन्हें खाद्यान्न का वितरण नहीं हो सकेगा।