डीपीएम पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया

डीपीएम पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया

बहसूमा।डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में मंगलवार को नर्सरी विंग के बच्चों ने एक दिन पूर्व बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। सभी बच्चे पीले रंग के वस्त्र पहनकर विद्यालय पहुंचे तथा रंग बिरंगी पतंग भी लेकर आए और विभिन्न प्रकार की पीले रंग की मिठाईयां आदि लेकर आए। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने मां सरस्वती का पूजन किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह एक ऐसा त्यौहार है जो बसंत के आगमन का प्रतीक है। बसंत पंचमी हर साल माघ के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन मनाया जाता है। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस मौसम में संसार के लगभग सभी वृक्ष पुरानी पत्तियों को त्याग कर नई पत्तियां और फूलों को जन्म देते हैं। शास्त्रों में भी यह बताया गया है कि जो व्यक्ति बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की उपासना करता है। उन्हें बल बुद्धि विद्या धन और ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, सुब्रत चटर्जी, पूर्णिमा शर्मा, रेनू, ममता, पूनम आदि शामिल रहे।