पंच दिवसीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा रजत वर्ष समारोह 18 से, तैयारिया पूर्ण

पंच दिवसीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा रजत वर्ष समारोह 18 से, तैयारिया पूर्ण

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत। नगर के श्री शान्तिनाथ

दिगम्बर जैन मन्दिर कैनाल रोड का पांच दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा रजत वर्ष समारोह,18 से 22 फरवरी तक।आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनिश्री अनुपम सागर व मुनिश्री समत्व सागर महाराज का मिलेगा सानिध्य व संरक्षण।विधि विधान से कार्यक्रम के निर्देशन के लिए भारत के प्रसिद्ध विद्वान डॉ श्रेयांस जैन मौजूद रहेंगे। 

मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि,पंच दिवसीय कार्यक्रमों में 20 और 21 फरवरी को पंच कल्याणक विधान होगा और 22 फरवरी को सुबह 11 बजे शांतिनाथ भगवान की रथयात्रा निकाली जायेगी, जो शांतिनाथ मन्दिर से प्रारंभ होकर गाँधी रोड, नेहरू मूर्ति,महावीर मार्ग होते हुए वापिस शांतिनाथ मन्दिर पहुुंचेगी, जहाँ पर भगवान का अभिषेक किया जायेगा। बताया कि, कार्यक्रम मे सोधर्म इंद्र सचिन जैन, कुबेर इंद्र नवीन जैन, यज्ञनायक राजेंद्र प्रसाद आशीष जैन, ईशान इंद्र राहुल जैन,सानत इंद्र अंकित जैन, माहेंद्र इंद्र जितेंद्र कुमार संदीप जैन होंगे। ध्वाजारोहण सुनील जैन तेल वालो द्वारा,प्रथम शांतिधारा भूषण जैन द्वारा,चित्र अनावरण अमित जैन द्वारा व दीप प्रज्वलन शरद जैन द्वारा किया जाएगा। शास्त्र भेंट जितेंद्र जैन एडवोकेट के द्वारा किया जायेगा।

समारोह के मुख्य अतिथि संजय जैन, स्वागताध्यक्ष नवीन जैन बब्बल,विधान सामग्री प्रदाता सुदेश जैन, समारोह गौरव धनेंद्र जैन और धन कुमार जैन सर्राफ होंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, मंत्री अनिल जैन, कोषाध्यक्षअनिल राजदूत,उपाध्यक्ष नवीन बब्बल, राजकुमार जैन और संयोजक दीपक जैन,सचिन पारसनाथ सचिन बर्तन,उदित एडवोकेट,नीरज जैन टीकरी वाले आदि जोरशोर से जुट गए हैं।