तालाब की खुदाई के नाम पर अवर अभियंता ग्राम सचिव एवम ग्राम प्रधान ने लाखो रुपए का किया गमन
डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचारियो पर नकेल कसने में नाकाम
- तालाब की खुदाई के नाम पर अवर अभियंता ग्राम सचिव एवम ग्राम प्रधान ने लाखो रुपए का किया गमन
डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचारियो पर नकेल कसने में नाकाम
- अधिकारियों ने रिकॉर्ड की जानकारी ना होना बताकर,अपना पल्ला झाड़ा
थानाभवन- अचानक हुई बरसात के कारण गांव में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पिछले कई सालों से ग्रामीण जल भराव की मुसीबत से जूझ रहे हैं। जबकि तालाब की खुदाई पर लाखों रुपए की धनराशि खर्च कर दी गईं है। और तालाब का केवल एक तिहाई हिस्सा की खुदाई की गई।समाधान न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। हालांकि अधिकारियों ने इस संबंध में सटीक जानकारी अपने पास न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।
थानाभवन ब्लॉक क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में पिछले दो दिनों में हुई अचानक बरसात के बाद गांव के एक हिस्से में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके कारण गलियों में कीचड़ एवं गंदा पानी भरा हुआ है। आसपास के लोगों का जल भराव होने के कारण जीना मुहाल हो गया है। ग्रामीणों को गलियों से भरे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। पिछले कई सालों से गांव में जल भराव की मुसीबत से ग्रामीण परेशान है। हालांकि अधिकारियों को शिकायत के बाद तालाब के जीर्णोद्धार के नाम पर लाखों रुपए की धनराशि खर्च कर कागजी खानापूर्ति कर दी गईं है। जबकि आज भी हालत पहले से खराब ही हैं। गांव वालों का कहना है कि ब्राह्मणो वाला तालाब करीब सात बीघा में मौजूद है। जबकि पिछले साल जिला अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से शिकायत के बाद तालाब की खुदाई का काम शुरू किया गया था। मौके पर मात्र पांच बीघा का तालाब मौजूद है। वहीं अधिकारियों द्वारा तालाब पर लाखों रुपए की धनराशि खुदाई के नाम पर खर्च की गई, लेकिन सब कागजी खानापूर्ति है। ग्रामीण आज भी तालाब के ओवरफ्लो होने के कारण गांव में जल भराव की परेशानी से जूझ रहे हैं।भले ही सरकार योजनाओं को लेकर लाख जतन कर ले लेकिन भ्रष्टाचार के सामने सरकार की सब नीतियां दम तोड देती है । डबल इंजन की सरकार में भी कागजों में काम लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है।
मंजूसा ग्राम सचिव ने कहा
मैं विकास भवन में मीटिंग में हूं मेरे पास अभी इस संबंध में कागज उपलब्ध नहीं है। मैं ऑफिस पहुंचकर कागजों का निरीक्षण कर आपको इस संबंध में कुछ बता पाऊंगी।
अवर अभियंता अमित राठी
तालाब के संबंध में मेरे पास कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है जो भी रिकॉर्ड रहता है। वह ग्राम सचिव के पास या ग्राम प्रधान के पास रहता है। आप उनसे इस संबंध में पूरी जानकारी कर सकते हैं। जो भी स्टीमेट बनाया गया होगा वह इस रिकॉर्ड में लगा हुआ होगा वहीं से जानकारी मिल पाएगी।
पुनीत कुमार खंड विकास अधिकारी थानाभवन
खंड विकास अधिकारी पुनीत कुमार ने बताया कि अगर गांव में जल भराव की स्थिति है तो समस्या का जल्द ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में अगर तालाब की खुदाई के नाम पर धन राशि की निकासी की गई है तो जांच कर कार्रवाई होगी।