अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन ने की कार्रवाई,भेजे नोटिस

अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन ने की कार्रवाई,भेजे नोटिस
-झिंझाना में 16 व कैराना में दो कालोनियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में  मांगा जवाब
कैराना। अवैध कालोनियों पर आखिरकार स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है । एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव ने झिंझाना में 16 व कैराना में दो कालोनियों को नोटिस जारी कर  एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
नगर में बिना किसी अनुमति के काटी जा रही अवैध कालोनियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। शनिवार को एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव ने झिंझाना में 16 अवैध कालोनियों कैराना के तितरवाड़ा रोड व पंजीठ् में स्थित दो अलग -अलग कालोनियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। उन्होंने बताया की एक सप्ताह में संतोषजनक जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि संबन्धित विभागों की एनओसी  प्राप्त किए बिना ही प्रॉपर्टी डीलर द्वारा काटी गई अवैध कालोनियों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जायेगी,फिलहाल नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय दिया गया है ।