खुलेआम बेचा जा रहा है नशीला पदार्थ, वीडियो तस्वीरे वायरल

वायरल वीडियो बाबरी की है

खुलेआम बेचा जा रहा है नशीला पदार्थ, वीडियो तस्वीरे वायरल

खुलेआम बेचा जा रहा है नशीला पदार्थ, वीडियो तस्वीरे वायरल

खुलेआम लोगों को गांजा एवं नशीले पदार्थ बेचने की वीडियो एवं तस्वीरें वायरल हो रही है। नशे का कारोबार करने वाला थाने से कुछ दूरी पर ही खुलेआम नशे का कारोबार करता है। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी ऐसे लोगों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

वीडियो में दिखाई दे रहा यह शख्स जो कुर्सी बिछाकर बैठा है और इसके आसपास कुछ लोगों की भीड़ लगी है। यह शख्स अपनी कुर्सी के पाए में से प्लास्टिक की थैली निकाल कर लोगों को दे रहा है और लोगों से इसके बदले पैसे लेता दिखाई दे रहा है। प्लास्टिक की थैली में दिया जाने वाला यह पदार्थ जानकारी के अनुसार गांजा बताया जा रहा है। कुर्सी पर बैठा यह शख्स देश के युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहा है। युवाओं की नसों में बहता खून अब नशे के साथ मिलकर पीढ़ियों को बर्बाद कर रहा है। जहां नशे में बर्बाद युवक अपनी शारीरिक और मानसिक बर्बादी कर रहा है तो वहीं आर्थिक रूप से भी परिवार बर्बाद हो रहे हैं और यह सारा खेल शामली जनपद के बाबरी थाना से लगभग 200 मीटर की दूरी पर ही खुलेआम चल रहा है। इस शख्स को ना तो किसी पुलिस का डर है और ना ही स्थानीय लोग इसका विरोध करते हैं। स्थानीय लोगों ने गोपनीय रूप से जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस भी इस पर कोई लगाम लगाने की कोशिश नहीं करती। यह शख्स भांग के ठेके की आड़ में गांजा अफीम जैसे नशीले पदार्थ खुलेआम बेचने का काम कर रहा है। ऐसे लोगों ने क्षेत्र के युवाओं को नशे में धकेल दिया है। साफ तौर से वीडियो और तस्वीरों में खुलेआम नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। जो लोगों में चर्चा का विषय बना। सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति नशे के कारोबार करने की एवज में संरक्षण देने वालों को पैसे पहुंचाता है नशे का होता कारोबार सिस्टम की नाकामी को तो साफ तौर से दिखा ही रहा है। वहीं ऐसे लोगों द्वारा सार्वजनिक रूप से नशीले पदार्थों को बेचा जाना और आम लोगों द्वारा कोई विरोध ना होना पर प्रभुद्ध समाज के लोगों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े करता है। वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद देखते हैं कि शामली जनपद की बाबरी पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।