शामली। बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदेश शासन से किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार दो दिन तक हुई बारिश व तेज हवाओं के कारण किसानों की गेहूं व आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे किसानों में चिंता बढती जा रही है। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैराना के आर्यपुरी देहात, वेदखेडी व ऊन ब्लाक के गांव सींगरा, थानाभवन के बाबरी पहुंचकर किसानों से मुलाकात की तथा बेमौसम बरसात से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। सींगरा गांव में किसान ओमवीर की गेहूं की फसल बरसात व तेज हवाओं के कारण गिर गयी जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ। किसान जयकुमार ने बताया कि बेमौसम बरसात से अधपकी गेहूं की फसल गिर गयी। बाबरी निवासी जयपाल की सरसों की फसल को नुकसान हुआ। जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि सींगरा, बिडौली, मंगलरौा, खोकसा आदि गांवों में भी बिन मौसम के बरसात के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रदेश शासन से किसानों के सामने आई इस विपत्ति को आपदा घोषित करते हुए पीडित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली एवं उन्नति में किसानों का बहुत बडा हाथ है। इस मौके पर सत्तार प्रधान, अब्दुल हाफिज, अश्वनी शर्मा, शहजाद मलिक, शमशीर खान, नफीस, शौकीन, जितेन्द्र जावट आदि भी मौजूद रहे।