इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का नहीं कोई असर

इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का नहीं कोई असर

- खेल मैदान की जमीन पर उगाई जा रही है फसल     

निजी संवाददाता अवनीश शर्मा 

- खेल मैदान की जमीन पर अभी भी पत्ता गोभी की फसल खड़ी है

थानाभवन-सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का इंटर कॉलेज पर कोई प्रभाव नजर नहीं आता करीब 6 माह पहले स्कूल के मैदान पर फसल उगाने की शिकायत के बाद जांच पर पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक ने जमीन से फसल हटाकर मैदान बनाने का आदेश दिया था, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी स्कूल प्रशासन ने आदेशों को हवा हवाई उड़ा दिया। वही सुप्रीम कोर्ट ने भी बिना खेल मैदान के चल रहे स्कूलों पर आपत्ति जताई है।

देश के सबसे बड़े उच्चतम न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बिना खेल मैदान के स्कूल होने पर आपत्ति जाहिर की है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का शामली जनपद के थानाभवन में स्थित किसान इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति पर कोई असर दिखाई नहीं देता। लगभग 6 माह पहले मुख्यमंत्री पोर्टल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूल खेल मैदान की लगभग 23 बीघा जमीन पर फसल उगा कर खेती करने की शिकायत की गई थी। जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो स्कूल के खेल मैदान पर फसल खड़ी हुई थी। जिसे स्कूल प्रबंध समिति ने ठेके पर देकर पिछले काफी वर्षों से स्कूल के नियमों का उल्लंघन किया है। जांच से प्रबंध समिति में हड़कंप मचा एवं खेल मैदान की जगह खाली करने का आश्वासन दिया गया था एवं खेल मैदान के चारों ओर 10 फीट का दौड़ने का ट्रैक एवं चारों तरफ हरे पेड़ पौधे लगाने का वायदा किया गया था। वही थानाभवन में चल रहे मेला गुगाल में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी मंच से स्कूल प्रबंध समिति के द्वारा सूचना के आधार पर क्षेत्र के लोगों एवं स्कूल के बच्चों के लिए खेल मैदान की जगह छोड़ने की घोषणा की थी। लेकिन 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी हवा हवाई काम करते हुए खेल मैदान की 23 बीघा जमीन में से कुछ हिस्से को खाली छोड़ा गया है। जबकि उस पर ना तो कोई खेल मैदान का बोर्ड लगाया गया है और ना ही उसे खेल मैदान के रूप में तब्दील किया गया है। मौके पर खाली पड़ी जगह आज भी लोगों की नजर में किसी किसान का खेत ही नजर आता है। जबकि सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए जगह जगह खेल मैदान बनाने के दावे करती हैं। जबकि थानाभवन नोजल मार्ग पर रेलवे अंडरपास के नजदीक किसान इंटर कॉलेज की 23 बीघा खेल मैदान की जमीन उपलब्ध है। अगर यह खेल मैदान के रूप में इस्तेमाल हो तो क्षेत्र के खिलाड़ियों और लोगों को उसका काफी फायदा मिलेगा क्योंकि सेना पुलिस आदि की भर्ती के लिए युवाओं को सड़क पर दौड़ लगानी पड़ती है। जिस कारण कई बार हादसों में कई युवाओं ने अपनी जान भी गवाई है। इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने कहा कि करीब 6 माह पहले किसान इंटर स्कूल के खेल मैदान की जमीन पर फसल उगाने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच की गई थी प्रबंध समिति ने खड़ी फसल काटने के बाद खेल मैदान की जगह छोड़ने एवं जगह को खेल मैदान के रूप में बदलने व 10 फीट चारों तरफ ट्रैक बनाने और पेड़ लगाने का आश्वासन दिया था। अगर अभी तक खेल मैदान नहीं बनाया गया तो वह जांच कर कड़ी कार्रवाई करेंगे।