लोकसभा चुनाव में 80 सीटों पर जीत दर्ज करने का मंत्री ने किया दावा
निजी संवाददाता देवेंद्र फौजी
थानाभवन- उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के घर पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट कर 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया। इस दौरान क्षेत्र के कई लोगों ने राज्यमंत्री से थानाभवन पुलिस की कार्यशैली से नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आनंद पुंडीर के आवास पर कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि बीजेपी नेता ठाकुर जगत सिंह के भाई के निधन के बाद उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने जा रहे हैं। क्षेत्र से गुजरते हुए उन्होंने अपने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आनंद पुंडीर के आवास पर कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट करते हुए 2024 के चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया है एवं क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की है। उन्होंने इस दौरान बताया कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने जाति उन्माद से ऊपर उठकर भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है। जिस कारण उत्तर प्रदेश में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। वही थानाभवन विधानसभा में जनपद की तीनों विधानसभा सीट पर चुनाव में मिली हार पर उन्होंने कहा कि कुछ परिस्थिति वश हम शामली जनपद की विधानसभा सीट हार गए लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की नजर में शामली जनपद भी उतना ही महत्वपूर्ण है। जितना उत्तर प्रदेश के अन्य 74 जनपद हैं। उन्होंने कहा कि यहां विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया जाएगा और निरंतर उनका प्रयास है कि क्षेत्र के विकास कार्य चलते रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया और कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना वही थानाभवन क्षेत्र से कुछ लोग राज्यमंत्री से मिलने पहुंचे उन्होंने थानाभवन पुलिस की कार्यशैली से नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि थानाभवन पुलिस लापरवाही एवं भेदभाव पूर्ण तरीके से काम कर रही है। जिससे क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं एवं क्षेत्र में किसानों के नलकूपों को भी चोर निशाना बना रहे हैं। चोरी के खुलासे के बजाय पुलिस मामले को मैनेज करने में लगी रहती है। आम लोगों के चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जाती। इस पर राज्य मंत्री ने कहा कि वह इस मामले में जल्दी उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर कार्रवाई करेंगे। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के आवास पर वह करीब एक घंटे तक रहे कार्यकर्ताओं ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर सहित कई दर्जन बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।