स्वीप के अंतर्गत मविकलां टोल पर आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
••डीआईओएस धर्मेन्द्र सक्सेना ने बडी स्क्रीन पर शुरू किया विडियो का प्रसारण
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के मवीकलां टोल पर स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक व स्वीप सहायक नोडल धर्मेंद्र सक्सेना ने टोल प्लाजा एलईडी स्क्रीन पर मतदाता जागरूकता वीडियो के प्रसारण का शुभारंभ किया।
जिला युवा अधिकारी व स्वीप जिला समन्वयक अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि, स्वीप के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ साथ मतदान तिथि के विषय में भी जागरूक किया जा रहा है तथा स्वीप कार्यक्रमों से बड़ी संख्या में लोग भी जागरूक हो रहे हैं। उम्मीद जताई कि,टोल प्लाजा पर डिजिटल स्क्रीन पर मतदान प्रेरक वीडियो के प्रसारण से बड़ी संख्या में लोग जागरूक होंगे।इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।
दूसरी ओर राज्य कर विभाग द्वारा भी मतदाता जागरूकता हेतु कार्यालय परिसर में जागरूकता बैनर लगाया गया और 26 अप्रैल को मतदान की शपथ दिलाई गई।