अवैध तमंचे, रिवाल्वर व हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, एक को पकडा

अवैध तमंचे, रिवाल्वर व हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, एक को पकडा

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी। थाना पुलिस ने पुरा-महादेव बुढ़सैनी मार्ग पर बंद पड़े ईंट भट्टे पर छापे के दौरान मिली बडी सफलता।पकडी गई अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री। मौके से आधा दर्जन तमंचे, रिवाल्वर और अवैध हथियार बनाने का सामान भी हुआ बरामद। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को न्यायलय में पेश किया।

पुरा-महादेव बुढ़सैनी मार्ग पर एक ईंट भट्टा काफी दिनों से बंद पड़ा है। मंगलवार को बालैनी पुलिस को सूचना मिली कि, वहां ईंट भट्टे पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है। शाम को पुलिस ने भट्टे पर छापा मारकर वहां से चार बने हुए तमंचे, एक अधबना तमंचा, एक रिवाल्वर, एक अधबनी बंदूक सहित भारी मात्रा में तमंचे बनाने का सामान भी बरामद किया है। एसएसआई सागर सिंह ने बताया कि ,मौके से पकड़ा गया आरोपी तरीकत पुत्र सत्तार निवासी नेकपुर का है और वह मुरादनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा कई दिनों से यहां यह कार्य कर रहा था । आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।