डीईओ ने मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले लोगों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
सीडीओ ने मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
रमेश बाजपेई
रायबरेली। जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर मतादाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोती लाल नहेरू स्टेडियम में प्रातः 07 बजे मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकों मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसमें जनपद में प्रशासनिक अधिकरियो के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में एनसीसी स्काउड, बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग, पुलिस कर्मियों सहित समान्ति नागरिकों द्वारा हिस्सा लिया गया। मैराथन दौड़ में लगभग 3000 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैराथन दौड़ मोती लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से पुलिस चौराहा, अस्पताल चौराहा, सुपर मार्केट घण्टाघर एवं कोतवाली होते हुए राजकीय इण्टर कालेज में समाप्त हुई।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हार्षिता माथुर ने राजकीय इण्टर कालेज में मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।