दूसरे चरण के 26 तारीख के मतदान हेतु चुनाव संचालन केंद्र और बूथो पर मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण
••अर्धसैनिक बल और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।चुनाव संचालन केंद्र सहित बूथों पर भी लोकसभा चुनाव हेतु मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। गुरुवार को पोलिंग पार्टियो को चुनाव सामग्री के साथ बूथों पर पहुंचा दिया जाएगा।
बागपत लोकसभा में 26 अप्रैल को मतदान होना है। यहां जिले में लोकसभा की बागपत, बड़ौत और छपरौली विधानसभा सीटें हैं। इनमें 979 बूथों पर मतदान होगा। तीनों विधानसभा सीटों के मतदान मे 3970 ईवीएम और 452 वीवीपैट मशीनें प्रयोग होंगी। चुनाव संचालन केंद्र पर इन सब मशीनों को चालू हालत में करते हुए स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। बेरिकेटिंग के जरिए केंद्र के मैदान को तीनों विधानसभाओं में बांटा गया है। उनमें मतदान कर्मियों को धूप से बचने के लिए टेंट लगवा दिए गए हैं। चुनाव सामग्री वितरण करने के लिए उनमें अधिकारियों और कर्मचारियों की कुर्सी मेज भी लगवा दी गई हैं। पोलिंग पार्टियों को बूथों तक ले जाने वाले वाहनों के लिए केंद्र के अंदर ही पार्किंग तैयार करा दी गई है।
इस दौरान बूथों पर भी मतदाताओं की लाइन के लिए बैरिकेडिंग करा दी गई है। दिव्यांगों के लिए सभी बूथों पर रैंप की व्यवस्था की गई है। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि, चुनाव संचालन केंद्र पर मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। गुरुवार को वहां से सभी पोलिंग पार्टियों को दोपहर तक चुनाव सामग्री के साथ बूथों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।