सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते 05 अभियुक्त गिरफ्तार,

मौके से 5500/- रूपये नगद व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद-
हरचन्दपुर रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 27 अक्टूबर 2022 को थाना हरचन्दपुर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण/रात्रि गश्त के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये 05 अभियुक्तों को 5500/- रूपये नगद व 52 अदद ताश के पत्ते सहित थाना क्षेत्र के कस्बा हरचन्दपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना हरचन्दपुर पर मुकदमा अपराध संख्या-346/2022 धारा-13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।नाम पता अभियुक्तगण
अरुण पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम कनहा थाना डलमऊ रायबरेली।रामबाबू पुत्र देवतादीन निवासी कस्बा व थाना हरचन्दपुर रायबरेली।पप्पू पुत्र राम गुलाम निवासी कस्बा व थाना हरचन्दपुर रायबरेली।पप्पू मौर्या पुत्र मेवालाल मौर्या निवासी कस्बा व थाना हरचन्दपुर रायबरेली। जयशंकर पुत्र शिवनरेश सोनी निवासी कस्बा व थाना हरचन्दपुर रायबरेली।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप-निरीक्षक श्रीबाबू थाना हरचन्दपुर उप-निरीक्षक मोहित थाना हरचन्दपुर उपनिरीक्षक रितेश चौहान थाना हरचन्दपुर आरक्षी मनीष थाना हरचन्दपुर।आरक्षी रितेष भारती थाना हरचन्दपुर रायबरेली।