पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह , खेकड़ा और सांकरौद में किए पुष्प अर्पित
संवाददाता शशि धामा
खेकडा।भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37 वीं पुण्य तिथि पर बुधवार को कस्बे में अनुयायियो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। गोष्ठी में वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताया। दूसरी ओर सांकरौद गांव में भी पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया गया।
किसानों के मसीहा, भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह की पुण्यतिथि पर रविवार को कार्यक्रम हुए। कस्बे में तांगा स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में रालोद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह सभासद के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में चौधरी चरण सिंह को याद किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए तथा वक्ताओं ने उनको किसानों का सच्चा हमदर्द बताया। इनमें विकास धामा, संजीव धामा, ओमसिंह, शिवकुमार, नीरज धामा, महक सिंह, नरेन्द्र आदि शामिल रहे।
उधर सांकरौद गांव में नवोदय लोक चेतना कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह को याद किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने वालों में ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह, संस्था के महासचिव देवेंद्र धामा, मा ओमवीर, रामदेव डायरेक्टर, अंकित, गजेंद्र आदि शामिल रहे।