मजदूर दिवस , गुरुकुल विद्यापीठ के बच्चों ने सुनाई प्रेरक कविताएं

मजदूर दिवस , गुरुकुल विद्यापीठ के बच्चों ने सुनाई प्रेरक कविताएं

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।मजदूर दिवस पर गुरुकुल विद्यापीठ में बालकों ने लघुनाटिका प्रस्तुत कर मजदूरों के योगदान को याद किया।प्रेरक गीत व कविता सुनाकर मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने किया। इस दौरान बच्चे गले में तख्ती डालकर विभिन्न कार्य करने वाले मजदूर बने तथा लघु नाटिकाओं के माध्यम से उनके योगदान को दर्शाया। गीत कविताएं प्रस्तुत की। बच्चों ने स्कूल में कार्य करने वाले बस चालक, गेट मेन, सहायक कर्मचारी आदि को पुष्प देकर उनके जीवन में मददगार होने का आभार जताया। हम मेहनतकश इस दुनिया से जब अपना हिस्सा मांगेंगे, एक बाग नही एक खेत नही हम सारी दुनिया मांगेंगे, गीत पर खूबसूरत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्या राखी झा ने किया। बडी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।