धूमधाम से मना दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के चक्रसैनपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में विशेष पूजा व अर्चना की व प्रसाद ग्रहण किया।
मौहल्ला चक्रसैनपुर में प्राचीन दुर्गा मंदिर का सोमवार को स्थापना दिवस था। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिर परिसर मे लगना शुरू हो गया था। आरती से शुभारम्भ हुआ। हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सेवादारों में पुजारी गोपाल व्यास, ओमप्रकाश शास्त्री, पवन कौशिक, जयकुमार, अशोक शर्मा, कमल शर्मा, विपिन शर्मा, संदीप शर्मा, अनुज कौशिक, प्रेमशंकर आदि शामिल रहे।