सड़क हादसे में दो बैंक कर्मचारियों की मौत तीसरा घायल
घायल अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए
सड़क हादसे में दो बैंक कर्मचारियों की मौत तीसरा घायल
परिजनों में मचा कोहराम, देर रात्रि हुआ हादसा
- घायल अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए
थानाभवन- गंगा जमुना गंदेवडा संगम से वापस लौट रहे बैंक कर्मचारियों की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार में सवार दो बैंक कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा एक अन्य घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा है।
जलालाबाद गंगोह मार्ग पर देर रात्रि ट्रक एवं कार की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हुई है एवं एक अन्य घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार रुड़की निवासी आकाश चौहान उम्र करीब 27 वर्ष जलालाबाद पीएनबी बैंक में तैनात है। आकाश चौहान की पहली पोस्टिंग थी। आकाश चौहान का दोस्त रुड़की निवासी उदय आकाश से मिलने के लिए आया था। इसके बाद आकाश चौहान उदय एवं बैंक में ही रिकवरी एजेंट के रूप में काम करने वाला केशव त्यागी निवासी बुलंदशहर तीनों गंदेवदा संगम तीर्थ स्थल पर गए थे। देर रात्रि तीनों कार से वापस थानाभवन लौट रहे थे। जैसे ही गंदेवदा संगम से जलालाबाद की और अहमदपुर पुलिया के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने जिसमें सरिया भरा हुआ था सामने से कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक कार को करीब 40 मीटर तक तक वापस घसीटते हुए ले गया। टक्कर लगने से तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिनमें से चालक आकाश चौहान एवं केशव त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उदय बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला एवं गंभीर हालत में घायल उदय को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। परिजन भी हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों में आकाश एवं केशव की मौत के बाद कोहरा मचा है। वही सुबह होने के बाद लीड बैंक मैनेजर ओमप्रकाश भालोठिया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि हादसे में दो बैंक कर्मचारी आकाश एवं केशव की मौत हुई है जो काफी दुखद है। वह दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है और परिवार की पूरी संभव मदद की जाएगी। वहीं आकाश के मामा संजीव माहेश्वरी ने बताया कि आकाश की पहली पोस्टिंग थी आकाश जलालाबाद में तैनात था वह रात्रि में गंदेवडा संगम से घूम कर वापस लौट रहे थे। वापस आते समय गलत साइड से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे आकाश की मौत हो गई एवं एक अन्य उनके साथी केशव की भी मौत हुई है। वही एक दोस्त उदय घटना में घायल है। जानकारी के अनुसार आकाश अपने पिता के इकलौते पुत्र थे आकाश के पिता रेलवे में इंजीनियर है वही जानकारी के अनुसार केशव त्यागी भी इकलौता पुत्र बताया जा रहा है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जबकि ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस संबंधित घटना की आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।