शारदा नहर में नहाने आया युवक डूबा, परिजनों का रो-रो के बुरा हाल।

पुलिस के साथ गोताखोरों ने शुरू की युवक की खोजबीन, परिवारीजन भी मौजूद।

शारदा नहर में नहाने आया युवक डूबा, परिजनों का रो-रो के बुरा हाल।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेलीl थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब दोस्तों के साथ शारदा नहर में नहाने आया एक युवक गुरुवार की दोपहर करीब 2: बजे के आसपास पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन की परंतु पता नहीं चला, गोताखोरों को भी उक्त युवक की तलाश के लिए लगाया गया है। समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें उन्नाव जनपद के मौरावां थाने के कटरा मजरे हिलौली गांव के रहने वाले 11 लड़के, जिनमें अहमद हसन उम्र 22 वर्ष पुत्र मेहंदी हसन, सलमान उम्र 26 वर्ष व सरदार उम्र 13 वर्ष पुत्र गण छेदन, असलम उम्र 27 वर्ष पुत्र रजा अहमद, सफीक उम्र 25 वर्ष पुत्र मुन्ना, इदरीश उम्र 24 वर्ष पुत्र अब्बू, उज्जवल उम्र 22 पुत्र पुष्पराज , सूरज उम्र 21 वर्ष पुत्र पुष्पराज, बबलू उम्र 20 वर्ष पुत्र कल्लू ,निहाल उम्र 25 वर्ष पुत्र मिलन तथा गुड्डू उम्र 25 वर्ष पुत्र मोहम्मद उमर शामिल है। किसी काम के सिलसिले में सभी बछरावां कस्बे आए थे ।सभी ने यह कहा कि बछरावां कस्बे के बगल में निकली शारदा नहर में नहा लिया जाए । दोपहर लगभग 2:बजे के करीब सभी उसमें नहाने लगे, इसी दौरान अहमद हसन उम्र 22 वर्ष पुत्र मेहंदी हसन अचानक पानी में कहीं लापता हो गया। अहमद हसन के गायब होते ही सभी दोस्तों के हाथ पांव फूल गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गईl मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन की परंतु जब पता नहीं चला तो गोताखोरों को मौके पर बुलाया गयाl समाचार लिखे जाने तक लापता अहमद हसन का पता नहीं चल सका है । सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं सभी का रो-रोकर बुरा हाल हैl इस बारे में थानाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि गोताखोरों को लगाया गया है खोजबीन की जा रही है।