बैठक:संचारी रोग नियंत्रण अभियान पूरे जुलाई माह, सभी विभागों से 27 जून तक कार्ययोजना बनाने के निर्देश

बैठक:संचारी रोग नियंत्रण अभियान पूरे जुलाई माह, सभी विभागों से 27 जून तक कार्ययोजना बनाने के निर्देश

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान। इस दौरान 11 से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा दस्तक अभियान। संचारी रोगों से जंग के मद्देनजर इसबार संचारी रोगों पर होगा सीधा वार तथा नगर व ग्राम पंचायतों में भी चलाया जाएगा संचारी अभियान। 

इस संबंध में संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निर्देश दिये कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का माइक्रो प्लान सभी विभाग 27 जून तक स्वास्थ्य विभाग में दें। साथ ही कहा कि, संबंधित विभागीय अधिकारी इस अभियान को सफल बनाने में अपनी कार्ययोजना के अंतर्गत कार्य करें।बैठक में बताया गया कि, संचारी रोग नियंत्रण अभियान अवधि में साप्ताहिक समीक्षा बैठकें भी जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी। 

बैठक में सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ महावीर कुमार , डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार सक्सेना, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर, सीएचसी प्रभारी डॉ विभास राजपूत, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह खंड विकास अधिकारी बड़ौत ,बागपत, पिलाना, छपरोली, बिनौली सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।