शिक्षण शिविर में बच्चों ने सीखा नैतिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी के विजेता हुए पुरस्कृत

शिक्षण शिविर में बच्चों ने सीखा नैतिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी के विजेता हुए पुरस्कृत

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित शिक्षण शिविर में बच्चों ने नैतिक ज्ञान सीखा, वहीं प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।

कस्बे में गत चार दिनों से बच्चों को ज्ञानवान बनाने के लिए जैन एकता मंच आदि संस्थाओं के सहयोग से नैतिक शिक्षा शिविर चल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग धार्मिक, सामाजिक और पारिवारिक शिक्षा ले रहे हैं। बुधवार को बच्चों ने माता, पिता, गुरु व बडों के साथ उनके कर्तव्यों का बोध ज्ञान लिया। सभी को सम्मान देने प्रणाम करने पैर छूने आदि के महत्व को जाना। 

प्रश्नोत्तरी परीक्षा के विजेता बच्चों का अतिथि ओमप्रकाश राजेश जैन डगरपुर वालों ने विशेष पारितोषिक देकर सम्मानित किया। शिविर में जनेश्वर दयाल जैन, शशिबाला जैन, बीना जैन, प्रवीण जैन, दीपक जैन आदि ने सहयोग दिया।