दिल्ली पुलिस की वर्दी का रौब दिखाकर ठगी करने एवं रंगदारी मांगने वाले एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 जिसके कब्जे से दिल्ली पुलिस की वर्दी, एक कार मय 02 फर्जी नम्बर प्लेट, एक एयर पिस्टल, एक मोबाइल, नकदी व अन्य दस्तावेज बरामद ।

 गिरफ्तार अभियुक्त दिल्ली पुलिस का फर्जी पुलिसकर्मी बनकर सीधे-साधे लोगों को गुमराह कर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से करता था ठगी । >> गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का ठग है जो आमजन से लाखों रुपये की

ठगी कर चुका है

हापुड़ 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने थाना हापुड़ देहात परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा दिल्ली पुलिस की वर्दी का रौब दिखाकर ठगी करने व रंगदारी मांगने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से दिल्ली पुलिस की वर्दी, एक कार मय 02 फर्जी नम्बर प्लेट, एक एयर पिस्टल, एक मोबाइल, नकदी व अन्य दस्तावेज बरामद हुए आरोपी को बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया पूछताछ की करने पर और अपने अपना नाम

विवेक शर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा निवासी गांव जटपुरा थाना आहार जनपद बुलन्दशहर हाल पता

वैशाली विहार थाना हापुड देहात जनपद हापुड़।

बरामदगी का विवरण :-

1. बैगनआर कार रजि० नं० UP 13AX 3527

2.02 फर्जी नंबर प्लेट DL 5CK 1356

3. एक जोडी पुलिस वर्दी

4. एक मोबाइल फोन ओप्पो

5. एक एयर पिस्टल मय डोरी

6. 560 रुपये नगदी

7. आई कार्ड की मिसिंग रिपोर्ट, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाइसेस, रेलवे

की एमएसटी, मेट्रो कार्ड नेम प्लेट व अन्य दस्तावेज ।

8. प्रिंगर प्रिन्ट प्रपत्र

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष श्री आशीष कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड 

।2. व0उ0नि0 श्री बनी सिंह ।

3. उ0नि0 श्री विनोद कुमार उ0नि0 श्री मौ0 परवेज 

राजीव मलिक 

 हरेन्द्र राठी 

अक्षय कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड ।