प्रमुख सचिव ने एनिमल वीडिंग सेंटर सलोन का किया निरीक्षण

प्रमुख सचिव ने एनिमल वीडिंग सेंटर सलोन का किया निरीक्षण

रमेश बाजपेई 

रायबरेली। प्रमुख सचिव पशुधन एवं दुग्ध विकास उ०प्र०  रवीन्द्र कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा० नीरज गुप्ता, एवं  अपर निदेशक ग्रेड-2, पशुपालन विभाग, डा० वी०के० सिंह, द्वारा एनिमल वीडिंग सेन्टर, सलोन का मंगलवार को निरीक्षण किया गया।डा० सी०टी० पटेल एवं उनकी टीम द्वारा आगन्तुकों को एनिमल वीडिंग सेन्टर परिसर का सम्पूर्ण भ्रमण कराया गया, इसके साथ ही ट्रेनिंग सेन्टर में ए०वी०सी० का पशु प्रवन्धन व प्रजनन, सीमेन स्ट्रा हेतु उपयोग में लाये जा रहे गोवंशीय / महिषवंषीय नर सांडों का प्रवन्धन एवं संवर्धन कार्य से सम्बन्धित विभिन्न प्रकल्पों वर्मी कम्पोस्ट, गोवर गैस प्लाण्ट एवं शहद उत्पादन यूनिट का स्थलीय निरीक्षण कराया गया। प्रमुख सचिव द्वारा ब्रीडिंग सेन्टर के कार्यों की समीक्षा कर प्रजनन कार्य में उपयोग किये जा रहे विभिन्न प्रजाति के सांडों के भरण पोषण, भूसा व पौष्टिक हरे चारे व उच्च गुणवत्ता प्रोटीन युक्त पशु आहार, मांग के अनुरूप मुर्रा, साहीवाल, एच०एफ०, थारपारकर, गिर आदि प्रजाति के अधिक दुग्ध उत्पादन के सीमेन स्ट्रा की उपलब्धता, अनुवन्ध अन्तर्गत उपलब्ध करायी गयी भूमि, ए०वी०सी० में संचालित विभिन्न प्रोजेक्टों की अद्यतन स्थिति, संचालन में आ रही समस्याओं आदि विषयों पर प्रजेन्टेशन के माध्यम से व्यापक रूप से चर्चा की गयी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पशुधन विकास परिषद एवं अपर निदेशक पशुपालन को आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव पशुधन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अपर निदेशक पशुपालन, ए०वी०सी० के समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में एनिमल ब्रीडिंग सेन्टर, परिसर में मसाला नामक पौधे का पौधरोपण किया गया।  कार्यक्रम को मुख्य रूप से डा० अनिल कुमार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा संचालित कराया गया। तहसील सदर अन्तर्गत विकास खण्ड हरचन्दपुर में निजी क्षेत्र की श्रीमती किरन स्मृति पंजीकृत गौशाला प्यारेपुर का डा० वी०के० सिंह, अपर निदेशक ग्रेड-2, पशुपालन विभाग, लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं डा० अनिल कुमार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण भी किया गया।