खेल को इस तरह खेलो की हारने के बाद भी तुम्हारी तारीफ की जाए एसडीएम अखिलेश यादव
इसरार अंसारी
मवाना खुर्द में स्थित रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल का समापन हुआ। खेल के अंतिम दिन की शुरुआत मवाना एसडीएम अखिलेश यादव ,स्कूल प्रधानाचार्या डॉ उर्मिला मोरल, डायरेक्टर सोनू यादव,उप प्रधानाचार्या शिवानी सिंह, स्पोर्ट्स ऑफिसर रुद्रा ग्रुप लक्ष्मी कांत,चीफ प्रॉक्टर सुमित काकरान तथा समस्त अतिथियों द्वारा स्पोर्ट्स स्प्रिट के प्रतिरूप कबूतर को उड़ाकर किया गया।अनुराग दुभलिष मैनेजर एस इंटर कॉलेज , डॉ मेघराज प्रिंसिपल एस इंटर कॉलेज, मति नीता दुभलिश , डॉ अनीता सिंह , डॉ पूनम वर्मा ,सोनल गुप्ता , बी के शर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल , वरिष्ठ पत्रकार रवि मलिक ,तरुण जे आई सी मवाना , रितु अग्रवाल, प्रिया यादव , अजय वर्मा, श्रीमती पूनम वर्मा आदि अतिथियों ने कार्निवल में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आखरी दिन सभी कक्षाओं के फाइनल मुकाबले कराए गया तथा विजेता छात्र व छात्रा को विभिन्न खेलों के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि अखिलेश यादव ने बच्चो के स्पोर्ट्स स्प्रिट की सराहना की तथा स्कूल द्वारा जिस रचनात्मकता के साथ बच्चो के प्रतिभा को निखारने का कार्य किया गया उसकी भी प्रशंसा की एवम सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रत्येक कक्षा से एक चैंपियन का चुनाव किया गया जिसमे प्री नर्सरी से दिशांत ,नर्सरी कक्षा से अर्णव और शिवांश ,एलकेजी से सारांश ,यूकेजी से चिराग ,कक्षा प्रथम से अनुराग ,कक्षा दूसरी से प्रणीत ,कक्षा तीसरी व चौथी से जेबा ,कक्षा पांचवी व छठी से आदित्य ,कक्षा सात व आठ से गौरव सैनी,कक्षा नौवीं व ग्याहवी से आयुष बरार और आशी यादव रहे। लॉन्ग जंप में कक्षा छठी के करण सैनी ने 11•5 फुट की छलांग लगाई एवं कक्षा 6 के गौरव ने 13.8 फुट की जबरदस्त लंबी छलांग लगाई | वहीं बालिका वर्ग में शालू कश्यप ने 10.5 फीट की छलांग लगाई| सीनियर ग्रुप में सनी सिंह ने 200 मीटर रेस को 31 सेकंड में पूरा किया वही आयुष बरार ने पंद्रह सौ मीटर रेस को 5 मिनट 2 सेकंड में पूरा किया| रिले रेस में भी बालिका वर्ग में आशी, आकांक्षी, ईशा, उन्नति एवं बालक वर्ग में ईमान, आयुष, सुहेल, आदित्य वत्स ने जबरदस्त प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया| शॉट पुट में फराज ने 36.6 फुट फेंका | सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ सभी खेलों में प्रतिभाग किया | इस कार्यक्रम का संचालन शिवानी चौधरी व मुकुल शर्मा ने किया ।इस अवसर पर स्पोर्ट्स ऑफिसर लक्ष्मीकांत शर्मा, पीटीआई अमित सूद एवं पीटीआई खुशबू के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।