भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर बडका व खेडकी में बैठक: एक बूथ पर बनाये जायेंगे 200 नये सदस्य

भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर बडका व खेडकी में बैठक: एक बूथ पर बनाये जायेंगे 200 नये सदस्य

••31 अगस्त को सभी भाजपाइयों की स्वयं ही हो जाएगी सदस्यता समाप्त: एड बिजेंद्र शर्मा

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। भाजपा की आगामी सदस्यता अभियान को लेकर गांव खेड़की ग्राम पंचायत के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता के जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा ने कहा कि ,आगामी 31 अगस्त को सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की सदस्यता स्वयं ही समाप्त हो जाएगी। इसके बाद 1 सितंबर से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा। कहा कि ,विश्व में सबसे अधिक सदस्यों वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के लिए मिस कॉल करने के बाद सदस्यता फार्म प्राप्त करना होगा। इसमें सदस्यता लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी विस्तृत जानकारी अपलोड करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्राप्त होगी। 

उन्होंने बताया कि ,दो माह चलने वाले अभियान को लेकर हर बूथ पर 200 के करीब लोगों को सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया।वहीं दूसरी ओर गांव बड़का में ग्राम प्रधान राम भजन के निवास पर भाजपा मंडल बड़ौत देहात की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आये जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि, भाजपा के एक सितंबर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान के तहत हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। 01 से 25 सितंबर तक पहला चरण और 01 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक दूसरा चरण चलेगा, जबकि 16 से 31 अक्तूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलेगा। 100 प्राथमिक सदस्य बनाने वाले ही सक्रिय सदस्य बन सकेंगे।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जसवीर सोलंकी, मंडल अध्यक्ष सत्यबीर सिंह, सचिन शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविन्द्र आर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल तोमर, सचिन शर्मा सिनौली, नरेंद्र चौहान, भीम सिंह, इलम चंद, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।