सब्जियों में कीट प्रबंधन की रोकथाम का दिया प्रशिक्षण
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कृषि विज्ञान केन्द्र पर सब्जियों में एकीकृत कीट व रोग प्रबंधन विषय पर कृषक प्रशिक्षण किसानों ने बेहतर कीट प्रबंधन सीखा।
कार्यक्रम प्रभारी पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ शिवम सिंह ने विभिन्न प्रकार के सब्जियों में लगने वाले प्रमुख रोग जड़ गलन, पाद गलन, तना सड़न, झुलसा, फल सड़न,मृदुरोमिल आसिता इत्यादि के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर बताया गया कि, सब्जियों में रोग मुख्य रूप से मिट्टी, बीज व हवा के माध्यम से फैलते हैं। जिस हेतु समय समय पर मृदा की जांच करानी चाहिए और आवश्यकता के अनुसार खाद, पोषक तत्व एवं दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे मृदाजनित रोगों से छुटकारा मिल सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राहुल, प्रवीण, शिव कुमार, पाल सिंह, आदेश आदि किसान मौजूद रहे।