दो बाइकों की भिडंत, पूर्व प्रधान सहित तीन घायल, दो की हालत गंभीर

दो बाइकों की भिडंत, पूर्व प्रधान सहित तीन घायल, दो की हालत गंभीर

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी ।दो बाईकों की भिड़ंत में पूर्व प्रधान सहित तीन घायल। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने तीनों को निजी हॉस्पिटल मेंं कराया भर्ती । 

पूरा महादेव- बालैनी मार्ग पर बिजली घर के सामने दो बाईक की आपस में भिड़ंत हो गई ,जिससे पूर्व प्रधान सहित दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए । तीनों को बालैनी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

गांव चिरचिटा थाना सिंघावली अहीर गांव निवासी श्याम व सुंदर दोनों भाई बालैनी में कोचिंग करने आते हैं, जैसे ही वह दोनों बालैनी -पुरा महादेव रोड पर बिजली घर के सामने पहुंचे, तो बालैनी की तरफ से बाइक लेकर आ रहे मवीखुर्द के पूर्व ग्राम प्रधान मांगेराम जाटव की बाईक, आपस में जोरदार भीड़ गई ,जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पीआरवी 112 ने बालैनी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पूर्व प्रधान व छात्र श्याम की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सूचना के आधार पर तीनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए ।