गोद भराई कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र
••सीएचसी अधीक्षक ने जलवायु परिवर्तन का शरीर पर पडने वाले प्रभाव की दी जानकारी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।पोषण माह अभियान के तहत नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में गर्भवती माताओं का गोद भराई कार्यक्रम सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।बागपत सीएचसी अधीक्षक डॉ विभास राजपूत ने बताया कि इस दौरान 2 महिलाओं की गोदभराई कराई गई ।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक बागपत डॉ विभाष राजपूत द्वारा बताया गया कि, इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सना को प्रथम पुरस्कार ,अक्षरा को द्वितीय पुरस्कार एवं सोफिया को तृतीय पुरूस्कार से सीडीओ द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं प्रतिभागियों के सभी 50 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को अपने अध्ययन से संबंधित भी ज्ञानवर्धन जानकारी दी गयी और अपने छात्र जीवन के अनुभवों को भी साझा किया गया।इस अवसर पर डॉ सुरुचि शर्मा पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, डॉ वंदना एवं समस्त अध्यापक गण, डॉ रामकुमार शर्मा, डॉ बुशरा आदि उपस्थित रहे।