65 , 70 और 75 वर्ष की आयु पर पेंशन में हो 5,10 व 15 प्रतिशत की बढोत्तरी : पेंशनर्स एसोसिएशन

••राशिकरण की वसूली 15 साल के स्थान पर 10 साल कराने के प्रयास जारी

65 , 70 और 75 वर्ष की आयु पर पेंशन में हो 5,10 व 15 प्रतिशत की बढोत्तरी : पेंशनर्स एसोसिएशन

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत।सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन 65 , 70 व 75 वर्ष की आयु पार कर चुके रिटायर्ड लोगों के लिए 5,10 व 15 प्रतिशत पैंशन में बढोत्तरी के लिए प्रयासरत। साथ ही राशीकरण की कटौती 15 साल के स्थान पर 10 साल तक किए जाने की मांग को लेकर लगातार उच्च स्तर पर वार्ता एवं सुझावों के द्वारा प्रयास कर रहा है। उक्त बातें आज यहां जनपद बागपत जनपद बागपत शाखा की मासिक बैठक में बताई गई।

संगठन के कैम्प कार्यालय कोताना रोड गली नम्बर 1 में जिलाध्यक्ष डा यशबीर सिंह तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री सुरेन्द्र पाल ने कही। बैठक में सबसे पहले गत कार्यवाही की सभी उपस्थित सदस्यों ने पुष्टि की। 

जिला मन्त्री सुरेन्द्र पाल ने बैठक में बताया कि, अधिकांशतः पेंशनरों की क्षेत्रीय स्तर पर लम्बित समस्याओं का समाधान हो गया है, शेष समास्याओं का समाधान प्रक्रिया में है। जिन सदस्यों के देयक अवशेष हैं, उनके समाधान के लिए भी संगठन प्रयासरत है।

बताया कि,प्रदेश स्तर पर संगठन 65,70 व75 साल की आयु पार कर चुके पेंशनरों के लिए 05,10 व15 प्रतिशत पेंशन में वृद्धि के लिए भी प्रयासरत है। राशिकरण की कटौती 15 साल के स्थान10 साल किए जाने के लिए भी प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है।इसके साथ ही बागपत जनपद में जिला मुख्यालय पर पेंशनर्स कक्ष निर्माण के लिए मांग की जा रहीं है। 

बैठक में डा ओमप्रकाश चौहान, डा उदयवीर सिंह दांगी, उमरजान, यशवीर सिंह तोमर, जय पाल सिंह जावला, राजकुमार मान, शिव ओंकार शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। डा यशवीर सिंह तोमर ने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा, संगठन का शिष्ट मंडल प्रत्येक विभाग के कार्यालयों में जाकर पेंशनरों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए कार्य कर रहा है तथा जनपद को समस्या विहीन करने का प्रयास किया जा रहा है। पेंशनर दिवस तक शेष समस्याओं का समाधान सम्भव होगा। बैठक में डा जगमोहन शर्मा, इलियास अहमद, ईश्वर दास, धर्मवीर सिंह तोमर, जयवीर सिंह जावला, राजेन्द्र प्रसाद जैन, कृष्ण पाल राठी, वेदपाल तोमर, श्रीमती सन्तोष, श्रीमती मुनेश आदि सदस्यों ने भाग लिया।