टटीरी में इफको नैनो यूरिया केंद्र का निरीक्षण ,खाद की गुणवत्ता व वितरण प्रक्रिया में किसानों को न हो परेशानी:जिलाधिकारी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज इफको नैनो यूरिया केंद्र, टटीरी का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने किसानों के लिए खाद और बीज की उपलब्धता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, विभिन्न प्रकार की खाद की कीमतों का भी अवलोकन किया गया। यहाँ उपलब्ध यूरिया की कीमत 266.50 रुपये प्रति बैग, डीएपी की कीमत 1350 रुपये प्रति बैग और एनपीके की कीमत 1470 रुपये प्रति बैग पाई गई।
जिलाधिकारी ने खाद की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने पर जोर दिया।उन्होंने खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को खाद गोदाम का दौरा करने और उपलब्धता की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही खाद की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने पर जोर दिया ताकि किसानों को समय पर और उचित दर पर खाद उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक दुर्विजय सिंह जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव उपस्थित रहे।