आदर्श स्कूल के बच्चों की भव्य प्रस्तुति, मैया से शक्ति पायी है अब नाम भी रोशन करना होगा
••गरबा और डांडिया की रही धूम
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा। नगर के आदर्श पब्लिक स्कूल में आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कोमल शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा ,ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम ना केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि बच्चों में एकता और टीम वर्क की भावना सिखाते हैं।
इस अवसर पर नवदुर्गा की पूजा कर उत्साहित हुई नन्हीं नन्हीं बालिकाओं ने कहा, मैया से शक्ति पाई है अब नाम भी रोशन करना है।वहीं प्रबंधन द्वारा किए गए इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराना रहा। इस अवसर पर बच्चे रंग बिरंगी पोशाक पहन कर आए और डांडिया भी अपने हाथों की कारीगरी से सुंदर सजाकर अपने साथ लाए। दुर्गाष्टमी के अवसर पर नवरात्रि गीतों से उत्सव में चार चांद लग गए। बच्चों ने देवी की प्रतिमा के समक्ष गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के माहोल में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई, जहां हर किसी के कदम संगीत की ताल पर थिरकते नजर आए। मुख्य आकर्षण का केंद्र नो देवी का रूप धारण करके आई छात्राएं रही। नो देवी बन प्रीषा,अवनी, सृष्टि, अक्षिता, हिमानी,अविष्का,माही,रूही,नेहा ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोनिका,राधिका, अंजली, दीपा,खुशी,नीतू, रेखा, विदुषी, शिवानी, सरिता,संध्या, सारिका,पायल,सुरेखा, बीना, रुखसार, नितिन,संजय, सचिन, दीपक,प्रमोद आदि का सहयोग रहा।