राव सालिम अगर गठबन्धन से निकाय प्रत्याशी हुए तो पलट सकते है थाना भवन के समीकरण  

राव सालिम अगर गठबन्धन से निकाय प्रत्याशी हुए तो पलट सकते है थाना भवन के समीकरण  

    सवांददाता-अवनीश शर्मा               

थानाभवन विधानसभा रालोद के खाते में पहुँचाने में भी राव सालिम ने निभाई है अहम भूमिका
उत्तर प्रदेश में जब से निकाय चुनाव पीछे हटे हैं ऐसे ही प्रत्याशियों का जोश ठंडा होता नजर आ रहा है लेकिन थाना भवन में अभी सियासी हवा उफान पर है इसका जीता जागता उदाहरण थाना भवन में राव सालिम ने गठबंधन से अपनी दावेदारी पेश कर दे दिया है अगर राव सालिम को गठबंधन अपना प्रत्याशी बनाता है तो थाना भवन के समीकरण एकदम विपरीत हो जाएंगे फिर सीधा भाजपा प्रत्याशी से  राव सालिम का सीधा मुकाबला होगा थाना भवन में निकाय का त्रिकोणीय मुकाबला नही होगा । यहां चुनावी  मुकाबला गठबंधन और भाजपा का होगा इसी के साथ राजनीतिक पंडित बताते हैं कि राव सालिम के परिवार का भी राजनीति से पुराना नाता है राव सालिम ने पिछले 5 सालों में थाना भवन में विपक्ष की भूमिका भी अच्छी खासी निभाई है वही वर्तमान में मुस्लिम प्रत्याशियों के चेहरे मुरझाए हुए हैं जब से राव सालिम  ने अपनी दावेदारी पेश की है क्योंकि राव सालिम मुस्लिम बिरादरी को एक तरफ लाने की पूरी जद्दोजहद में लगे हुए हैं और दूसरी बात अगर उन्हें गठबंधन का टिकट होता है तो राव सालिम  की जीत और भी आसान हो जाएगी लेकिन थाना भवन में निकाय चुनाव की बड़ी सियासी उठापटक शुरू हो चुकी है वही गठबंधन को थाना भवन में और कोई टिकाऊ प्रत्याशी नजर नही आ रहा है क्योंकि राव सालिम गठबन्धन का पुराना कार्यकर्ता भी है