एक्शन एड इंडिया संस्था द्वारा नाहिद हसन कालोनी में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

एक्शन एड इंडिया संस्था द्वारा नाहिद हसन कालोनी में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
सरकारी योजनाओं के प्रति किया जागरूक
कैराना। झिंझाना -भूरा मार्ग पर स्थित नाहिद हसन  कॉलोनी  में कलस्टर स्तर पर एक्शन ऐड इंडिया संस्था के द्वारा प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम (MSDP) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  जिसमे आर्यापुरी, पंजीठ, सफा कालोनी आदि स्थानों से महिलाए और पुरुष उपस्थित रहे। 

शुक्रवार को नगर के झिंझाना -भूरा मार्ग पर स्थित नाहिद हसन कालोनी में एक्शन एड इंडिया संस्था द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम आयोजित कर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका  सफल संचालन जिला कोर्डिनेटर रिजवान अली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दंगा पीड़ितों को सरकारी योजना के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही संस्था द्वारा दंगा पीड़ितों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत मिलने योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। संस्था की सदस्या आयशा परवीन ने जानकारी देते हुए बताया की प्राइमरी स्कूल, आंगनवाड़ी सेंटर, आईटीआई, इंटर कॉलेज, पानी की टंकी, आवास, हैंडपंप आदि से लाभान्वित होने के लिए ग्राम पंचायत की बैठक में
प्रस्ताव पारित होने के बाद संबंधित विभाग को प्रेषित किए जाता है,जिसके बाद शासन स्तर से स्वीकृति प्रदान होने के बाद धनराशि रिलीज कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन के पात्र लोग योजना का लाभ लेने के लिए जनसेवा केंद्र पर ऑनलाइन र्जिस्ट्रेशन कराएं। अगर कोई समस्या आती है तो संस्था के सदस्य हर समय आपके साथ खड़े हैं।कार्यक्रम के अंत में महिला शक्ति संगठन की महिला इमराना अनिसा ,खुसनुमा और अन्य् महिलाओं के द्वारा निर्णय लिया गया की इस बार होने वाली ग्राम पंचायत की खुली बैठक में आंगनवाडी और स्कूल के लिए प्रस्ताव पास कराए जायेंगे। इस अवसर पर संस्था की वॉलिंटियर यासमीन, फरमान,  डॉक्टर इरफ़ान,नौमान,
आसु, असलम आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।