जनपद में कल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
शामली। जनपद में कल दिनांक 12-11-2022(द्वितीय शनिवार)को राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने समस्त पीठासीन अधिकारी, समस्त विभागाध्यक्ष, जनपद शामली को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए अपने-अपने न्यायालयों/विभागों से सम्बन्धित अधिकाधिक उपयुक्त वादों का चिन्हिकरण कर वादों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को अपने-अपने न्यायालयों/विभागों में लम्बित वादों यथा-वरासत सम्बन्धी/नामान्तरण आदि के वाद पर त्वरित कार्यवाही कर अधिक से अधिक वादों को नियत करते हुये समन/नोटिस भेजकर तामीला कराना सुनिश्चित करें तथा नियत समस्त वादों का निस्तारण करते हुए निस्तारण के उपरान्त समस्त निस्तारण वादों की प्रकृति के अनुसार विवरण पत्र इस कार्यालय की ई-मेल आई0डी0 rashamli64@gmail.com पर दिनांक 12-11-2022 को समय अपराह्न 02ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में भिजवाना सुनिश्चित करें।